गांधी जयंती के शुभ अवसर पर जिले में सड़क सुरक्षा से संबंधित
पेंटिंग प्रतियोगिता का होगा आयोजन….
सरायकेला Sanjay । उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देश पर आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर जिले में सड़क सुरक्षा से संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी द्वारा पेंटिंग की स्कैन पीडीऍफ़ कॉपी को जिला सड़क सुरक्षा के email Id- Roadsafety.seraikela@gmail.com पर भेजा जा सकता है। उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देश पर जिला परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के विषय पर नागरिकों में जागरूकता फैलाने हेतु आगामी गांधी जयंती 2 अक्टूबर के शुभ अवसर पर सरायकेला जिले में सड़क सुरक्षा से संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें पेंटिंग का विषय “फैशन के स्वैग में सड़क सुरक्षा की अवहेलना करता युवावर्ग” एवं “दैनिक गतिविधियों के बीच सड़क सुरक्षा” है। दोनो में से किसी भी एक विषय पर पेंटिंग बनाकर अपना नाम पता और मोबाइल नंबर लिख कर पेंटिंग की scan pdf कॉपी को जिला सड़क सुरक्षा के email Id- Roadsafety.seraikela@gmail.com पर भेजा जा सकता है। इच्छुक प्रतिभागी भाग लेने हेतु 2 अक्टूबर तक अपना पेंटिंग A4 साइज पेपर या A3 साइज पेपर में बनाकर भेज सकते हैं। चयनित विजेताओं को पुरुस्कृत किया जाएगा। जिसमे प्रथम आने वाले विजेता को 2500 रुपया, द्वितीय विजेता को 1500 रुपया तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 1000 रुपया की राशि देकर पुरुस्कृत किया जाएगा।
