Spread the love

वैक्सीनेशन शिविर के पहले दिन 70 छात्र छात्राओं को लगे

कोविड-19 का टीका……

सरायकेला। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरायकेला स्थित काशी साहू महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीनेशन के दो दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया। इसके पहले दिन शिविर में आए 70 छात्र छात्राओं को 15 प्लस और 18 प्लस का टीकाकरण किया गया।

Advertisements
Advertisements

इस अवसर पर शिविर में बतौर मुख्य अतिथि सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार और सरायकेला अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा उपस्थित रहकर छात्र छात्राओं को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए कोविड-19 वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया। मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सरोज कुमार कैवर्त, प्रोफेसर विनय कुमार, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक आचार्य, कृष्णा चंद्र राणा, राकेश सतपति सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर वकील बारीक, लक्ष्मण स्वाईं, सुप्रिया सहदेव, छम्मा तिवारी आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाएं।

जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराय किला की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संगीता केरकेट्टा के नेतृत्व में डॉ अमित कुमार दास, एएनएम बिरजिनिया बोदरा, एएनएम अंजलीना खालको, एएनएम रेशमा केरकेट्टा एवं मुक्ता डुंगडुंग द्वारा वैक्सीनेशन का कार्य किया गया।

Advertisements

You missed