Spread the love

एनजीटी के निर्देश पर उपायुक्त ने नीलांचल कंपनी के प्रदूषण

मानकों की जांच की……

 

सरायकेला। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर मंगलवार को उपायुक्त आरवा राजकमल सहित तीन सदस्यीय टीम द्वारा कांड्रा स्थित नीलांचल आयरन एंड स्पंज लिमिटेड कंपनी द्वारा फैला जा रहे प्रदूषण की जांच की गई।

Advertisements
Advertisements

मौके पर उपायुक्त ने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, झारखंड प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, स्टेट एनवायरमेंट ट्रिब्यूनल एवं दंडाधिकारी को कंपनी द्वारा फैलाए जा रहे हैं प्रदूषण की जांच करने का जिम्मा सौंपा गया है। उसी आलोक में जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से सत्य पर आधारित जांच करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। टीम के सदस्य कंपनी द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण के सभी पहलुओं पर जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

बताया जा रहा है कि कंपनी के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भी कई स्तर पर शिकायत दर्ज कराई गई है। जांच टीम ऐसे सभी पहलुओं पर जांच करेगी। उपायुक्त प्रबंधन से प्रदूषण सहित संबंधित दस्तावेजों की मांग की है। जिला प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद कंपनी परिसर में हड़कंप मचा रहा।

इस दौरान अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, डॉ राजीव कुमार, सेंट्रल पॉल्यूशन बोर्ड के संदीप रॉय, क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड के जितेंद्र कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisements

You missed