Spread the love

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर उत्कलमणि पंडित

गोपबंधु दास को सरायकेला ने किया नमन…..

सरायकेला। उत्कल सम्मेलनी सरायकेला प्रखंड कमेटी एवं उड़िया समाज की ओर से अंतरराष्ट्रीय भाषा दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इसका शुभारंभ सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक एवं उत्कल सम्मेलनी के सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष सुदीप पटनायक सहित अन्य सदस्यों ने भी सम्मिलित रूप से उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

मौके पर सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक ने सभी नगर वासियों को दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए नगर के ओड़िया भाई बहनों से अपील की कि वे अपने मातृभाषा उड़िया की रक्षा के लिए आगे आएं। जो सभी का संवैधानिक अधिकार है। इस अवसर पर उन्होंने झारखंड सरकार से मांग की कि ओड़िया बच्चों को अपनी मातृभाषा ओड़िया में पठन-पाठन के लिए ओड़िया शिक्षकों की नियुक्ति एवं बच्चों को ओड़िया किताब उपलब्ध कराया जाए। यह व्यवस्था कक्षा पहली से बारहवीं तक लागू की जाए।

इस अवसर पर मुख्य रुप से वार्ड पार्षद मीरा बारिक, वार्ड पार्षद अंजली राय, भाजपा नगर अध्यक्ष, समाजसेवी दुखु राम साहू, काल्हु महापात्र, परशुराम कवि, सनत आचार्य, जलेश कवि, पिंटू त्रिपाठी, मणि ज्योतिषी, राजा ज्योतिषी, दीपक कर, काशीनाथ कर, कार्तिक परीक्षा, रीता दुबे, सविता पटनायक, काशीनाथ साहू एवं सानो कवि सहित अन्य ओड़िया प्रेमी मौजूद रहे।

Advertisements

You missed