पीएम मोदी के जन्मदिवस के अवसर
पर भाजपा ने सदर अस्पताल
सरायकेला में आयोजित की
प्रदर्शनी…..
सरायकेला Sanjay । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल सरायकेला में भारतीय जनता पार्टी की जिला कमेटी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा नेता और आदिवासी मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया। लगाए गए चित्र प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन के पहलुओं पर इस तरह प्रकाश डाला गया है जिससे सामान्य जनमानस में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो और आम लोगो को सकारात्मक कार्य करने की प्रेरणा मिले।
प्रदर्शनी की खास बात रही कि यह नमो ऐप पर भी उपलब्ध होगा। जहां से कोई भी इसे देख और शेयर कर सकता है। प्रदर्शनी का यह कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर शुरू हुए “सेवा पखवाड़ा” के निमित था। और इस कार्यक्रम के प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मुजाहिद खान और युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजू सिंह रहे।
संपन्न हुए इस प्रदर्शनी कार्यक्रम में सरायकेला नगर पंचायत की अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक, जिला के प्रभारी जेबी तूबीद, पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, मंगल सोय, गणेश महाली, रमेश हांसदा, राकेश सिंह, रामनाथ महतो, दुलाल स्वांसी, दीपक मांझी, अभिजीत दत्ता, बद्री दरोगा, सुधीर मंडल, सूर्या देवी, सोहन सिंह, रीता दुबे एवं जिला मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा की प्रमुख उपस्तिथि रही।
