Spread the love

राज्य स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा के जयंती के अवसर पर टाउन हॉल

सरायकेला में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन; अनुमंडल कार्यालय सरायकेला का

मंत्री चंपाई सोरेन ने किया लोकार्पण…

सरायकेला। राज्य स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा के जयंती के अवसर पर टाउन हॉल सरायलेला में राज्य स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के मंत्री, आदिवासी कल्याण सह परिवहन विभाग झारखण्ड सरकार चम्पाई सोरेन शामिल हुए। मौके पर उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, 20 सूत्री उपाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, अपर उपायुक्त सूबोध कुमार समेत तमाम पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पूर्व मंत्री चम्पाई सोरेन, उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा समेत अन्य विशिष्ठ अतिथिगण के द्वारा बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा का लोकार्पण कर नमन किया गया। इसके पश्चात मंत्री चंपाई सोरेन ने अनुमंडल कार्यालय सरायकेला पहुंचकर कार्यालय का विधिवत लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्य एवं विशिष्ट अतीतगण के द्वारा कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया।

टाउन हॉल सरायकेला में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर संस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन:-
राज्य स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर टाउन हॉल सरायकेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुल आठ टीम के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम क़ी प्रस्तुति क़ी गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्री चम्पाई सोरेन, उपायुक्त अरवा राजकमल, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा एवं मंचासीन अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात उपायुक्त अरवा राजकमल ने स्वागत सम्बोधन कर कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अथिति एवं विशिष्ट अतिथियों एवं गाँव/शहर के विभिन्न क्षेत्र से आए गणमान्य जिलेवासियो का स्वागत किया। अपने स्वागत संबोधन में उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि आज का दिन दोहरी खुशी का दिन है। पहली आज धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 147वीं जयंती है। मैं उन्हें कोटी कोटि नमन करता हू।
कार्यक्रम को मंत्री चम्पाई सोरेन ने सम्बोधित कर राजयवासियो को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और राज्य स्थापना दिवस पर बधाई दी। अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है। आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती हैं साथ ही आज राज्य का स्थापना दिवस भी है। उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार ने पिछले तीन वर्षों में केवल काम किया है। सभी विभागों/परियोजनाओं में काम हुआ है और सभी के लिए काम हुआ है। कोई कह नहीं सकता कि काम नहीं हुआ है। इस दौरान उन्होंने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। कहा कि सरकार निरंतर बेहतर काम कर रही है। 60 वर्ष से सभी बुजुर्गों को सर्वजन पेंशन का लाभ मिल रहा है, रोजगार के अवसर के लिए सभी निजी कंपनियों में 75 फीसद आरक्षण की व्यवस्था लागू की गई है। हम काम करके, लोगों की सेवा करके समय बितातें है। कार्यक्रम के दौरान मंत्री चम्पाई सोरेन एवं विशिष्ट अतिथिगण के द्वारा फूलो झानों आशीर्वाद योजनाओं के 2, किसान क्रेडिट कार्ड 3, फुलोबाई किशोरी समृद्धि योजनाओं 2, सर्वजन पेंशन योजनाओं के 2, ग्रीन राशन कार्ड 2, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना 3, वनाधिकार पट्टा 4 एवं एसएचजी के दों समूह के बीच तीन लाख की राशि का वितरण किया गया।

Advertisements

You missed