Spread the love

वर्ल्ड एनटीडी डे के अवसर पर की गई भव्य लाइटिंग……

सरायकेला। वर्ल्ड एनटीडी डे के मौके पर बीती रविवार की रात सरायकेला के कोर्ट मोड़ के पास सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के आसपास खूबसूरत लाइटिंग कर जन जागरूकता का प्रयास किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30 जनवरी को नेगलेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज डे के रूप में मनाया जाता है।

जिसमें कुष्ठ, फाइलेरिया, डेंगू, कालाजार, चिकनगुनिया जैसे कुल तेरह बीमारी जिसको आमतौर पर लोग नजरअंदाज करने का काम करते हैं। उनके प्रति आम लोगों को जागरूकता के लिए यह प्रयास किया गया है। जिसमें मोनुमेंट्स के आसपास दो प्रकार की लाइटिंग कर लोगों को आकर्षित किया जाता है तथा उन्हें इन चुनिंदा 13 बीमारियों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया जाता है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के आसपास बड़ी खूबसूरत लाइटिंग की गई थी। जिसे देखने लोग आ रहे थे।

Advertisements

You missed