शनिवार को कोरोना से हुई एक और मौत, मौत का
आंकड़ा पहुंचा 81 पर…….
SARAIKELA । सरायकेला खरसावां जिले में शनिवार को कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत हुई है। इसी के साथ जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 81 हो गई है। सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि 2 फरवरी को गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के 66 वर्षीय एक व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। जिसके बाद उस व्यक्ति को तत्काल एमजीएम जमशेदपुर में भर्ती कराया गया। भर्ती के दौरान उसकी कोरोना जांच किया गया।
जांच के दौरान उक्त व्यक्ति का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया। इलाज के दौरान शनिवार को उक्त व्यक्ति की मौत हो गई । सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप डेड बॉडी का डिस्पोजल कर दिया गया है।
इधर शनिवार को ट्रूनेट और आरटी पीसीआर के माध्यम से 1282 सैंपल की जांच करने में जिले में मात्र एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। जबकि शनिवार को पूर्व के 7 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। इस प्रकार जिले में अब एक्टिव मामलों की कुल संख्या घटकर 88 रह गई है।
