Spread the love

वाजिब अधिकार के लिए एक बार फिर “पारा गरम” करेंगे पारा टीचर: कुणाल दास…..

सरायकेला Sanjay। जेटेट सफल सहायक अध्यापक संघ झारखण्ड प्रदेश के आह्वान पर राज्य भर के टेट पास पारा शिक्षक 23 सितंबर राजधानी रांची में पारा गरम करेंगे. वेतनमान और सरकारी शिक्षक के पद पर सीधे समायोजन की मांग को लेकर पारा शिक्षक रांची स्थित पुराना विधानसभा मैदान से शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के डोरंडा स्थित आवास तक तिरंगे झंडे के साथ न्याय मार्च करते हुए मंत्री से न्याय की गुहार लगाएंगे. इस संदर्भ में बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुणाल दास ने कहा कि टेट पास पारा शिक्षक बीस सालों के लंबे कार्यानुभव के साथ ही एनसीटीई और एनइपी के तमाम मानकों को पूर्ण करते हुए पूर्ण सरकारी शिक्षक बनने की अहर्ता रखते हैं. सिर्फ यही नहीं, महाधिवक्ता की लिखित राय भी हमारे दावे को मजबूती प्रदान करती है. इसके अलावा जब गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक स्कूलों में राज्य सरकार टेट की बाध्यता को शिथिल करते हुए प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को सीधे सरकारी शिक्षक के पद पर नियुक्त कर रही है तो ऐसे में हमारी संपूर्ण अहर्ता के साथ समायोजन की दावेदारी और भी पुख्ता नज़र आती है. हेमंत सरकार से काफी आशाएं थीं किन्तु लंबे इंतजार और आश्वासनों के दौर के बाद हमारा धैर्य जवाब दे चुका है. इस सरकार के विरुद्ध हमने उलगुलान की उद्घोषणा कर दी है. आंदोलन के प्रारंभिक दौर में हम 23 सितंबर को 17 हजार की संख्या में राजधानी रांची स्थित पुराना विधानसभा मैदान से तिरंगे झंडे के साथ शांतिपूर्ण जुलूस की शक्ल में न्याय मार्च करते हुए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आवास पर पहुंच कर न्याय की गुहार लगाएंगे. इसके बाद भी सरकार नहीं चेती तो आगे और भी उग्र आंदोलन होगा. हताश और आक्रोशित पारा शिक्षकों के गरम मिजाज का सामना इस सरकार को भी करना पड़ेगा. जरूरत पड़ी तो इसे भी मोरहाबादी पार्ट टू का मंज़र दिखाएंगे. श्री दास ने राज्य भर के पारा शिक्षकों से न्याय मार्च में बढ़ चढ़ कर सौ फीसदी संख्या में भागीदारी निभाने की अपील की है.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed