Spread the love

मुहर्रम को लेकर सरायकेला सदर थाना में हुई शांति समिति की बैठक…..

 

सरायकेला (संजय मिश्रा) सरायकेला थाना परिसर में अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आगामी 09 अगस्त को होने वाले मुहर्रम त्योहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रुप से जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, थाना प्रभारी मनोहर कुमार एवं मुहर्रम अखाड़ा जुलूस के आयोजक एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वसम्मति से आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मोहर्रम का त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया। अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी ने सरायकेला थाना अंतर्गत आयोजित होने वाले मोहर्रम के अखाड़ा जुलूस की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि सरायकेला नगर में राजबांध इमामबाड़ा एवं बाजार स्थित इमामबाड़ा से 10 अगस्त को अपराह्न 4:00 बजे अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा। जो रात्रि 10:00 बजे समाप्त होगा। इस दौरान नगर में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। अखाड़ा समिति के सदस्यों ने साफ सफाई एवं पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की।

बैठक में बताया गया कि नारायणपुर एवं टेंटोपोसी में 9 अगस्त को अपराह्न 2:00 बजे इमामबाड़ा से अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा। जो घागी मैदान में जाकर मिलेगा। वहां कुछ देर तक करतब का आयोजन होगा और वहां से दोनों अखाड़ा जुलूस वापस इमामबाड़ा जाएगा। अंचलाधिकारी ने आयोजक समिति से कहा कि जुलूस में डीजे एवं ऊंची आवाज पर लाउडस्पीकर बजाने तथा इस प्रकार की नारेबाजी जिससे किसी अन्य धर्म की भावना में ठेस पहुंचे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय एवं निर्धारित रूट पर ही अखाड़ा जुलूस निकले। और अखाड़ा जुलूस के दौरान खिलाड़ी ऐसे करतब ना दिखाएं जिससे किसी तरह की दुर्घटना होने की आशंका हो। सोशल मीडिया पर फैलाया जाने वाले किसी अफवाह पर ध्यान ना दें।

इस तरह के कोई अफवाह अगर फैलाता है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस या अंचल कार्यालय में दें। अंचलाधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर पूरी तरह निगरानी रखी जा रही है। किसी तरह के अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।

अफवाह के संबंध में जानकारी लें और लोगों के बीच में इसकी सच्चाई बताएं। अंचलाधिकारी ने शांति समिति के सभी सदस्यों को अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

बैठक में दिलीप शंकर आचार्य, प्रेम अग्रवाल, कैलाश चेतानी, मोहम्मद जुल्फिकार हुसैन, मोहम्मद खलील, मोहम्मद कलाम, मुस्तफा सावन, हरमोहन दास, जहांगीर आलम, अभिमन्यु महतो, दुगनी मुखिया शीला हाईबुरु, मुड़िया मुखिया लखेंदर हांसदा समेत काफी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed