Spread the love

शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुई आठवीं बोर्ड की परीक्षा . . .

सरायकेला SANJAY । झारखंड अधिविध परिषद रांची के तत्वाधान बृहस्पतिवार को आठवीं बोर्ड परीक्षा-2023 का आयोजन किया गया। जिले भर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में संपन्न हुई आठवीं बोर्ड की परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण बताई गई।

Advertisements
Advertisements

सरायकेला प्रखंड अंतर्गत बनाए गए कुल छह परीक्षा केंद्रों का अनुश्रवण करते हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सरायकेला रविकांत भकत ने बताया कि सरायकेला प्रखंड में 6 परीक्षा केंद्रों पर कुल नामित 1667 परीक्षार्थियों में से 1612 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

जबकि 55 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि आठवीं बोर्ड परीक्षा-2023 को लेकर सरायकेला प्रखंड में कुल 6 परीक्षा केंद्र नित्यानंद उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिंदरी, वार्ष्णेय + 2 उच्च विद्यालय सीनी, बालक मध्य विद्यालय सरायकेला, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पठानमारा, केभीपीएसडीएसएस जमा दो बालिका उच्च विद्यालय सरायकेला और उत्क्रमित उच्च विद्यालय भद्रुडीह में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

Advertisements