इग्नू स्टडी सेंटर में इग्नू की प्रमोशनल मीटिंग का हुआ
आयोजन……
सरायकेला। काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला स्थित इग्नू स्टडी सेंटर 3630 में इग्नू की प्रमोशनल मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए इग्नू स्टडी सेंटर के समन्वयक डॉ अनिल कुमार झा ने बताया कि जनवरी 2022 सत्र के लिए नामांकन ऑनलाइन पोर्टल पर खुला हुआ है।
इस अवसर पर काउंसलर अमलेश कुमार सिन्हा ने नामांकन प्रक्रिया एवं इग्नू से संबंधित अन्य क्रियाकलापों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में इग्नू स्टडी सेंटर के काउंसलर निरंजन कुंभकार, हिमांशु साहू, संजय उरांव एवं काशी साहू महाविद्यालय के शिक्षक तथा काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Related posts:
