Spread the love

सहाय योजना के फुटबॉल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में राजनगर और पुरुष वर्ग में चांडिल बना जिला चैंपियन…

सरायकेला। खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड के सौजन्य से सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सहाय खेल योजना के तहत फुटबॉल प्रतिस्पर्धा के महिला वर्ग में राजनगर ने खरसावां को जबकि पुरुष वर्ग में चांडिल ने खरसावां को पराजित कर जिला की चैंपियन टीम बनने का गौरव हासिल किया। वहीं हॉकी में कुचाई की टीम ओवर ऑल चैंपियन रही। खरसावां अर्जुना स्टेडियम में रविवार को खेले गए फुटबॉल के महिला वर्ग में राजनगर की टीम ने ट्राई ब्रेकर में खरसावां की टीम पर 3-2 से जीत हासिल की। वहीं बालक वर्ग में चांडिल ने खरसावां को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। हॉकी में कुचाई की पुरुष टीम ने चांडिल को जबकि महिला वर्ग में कुचाई ने कुकड़ू को पराजित कर इस खेल में अपना वर्चस्व कायम रखा। विजेता टीमों को जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, जिला ओलंपिक संघ के सचिव सिकंदर महतो, जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार ने सम्मानित किया। इस दौरान डीएसए के पिनाकी रंजन प्रशिक्षक बलराम महतो, प्रशिक्षक संजय सुंडी, तीरंदाजी प्रशिक्षक बीएस राव, हिमांशु मोहंती, दिलीप गुप्ता, दिवाकर सोरेन, सपन महतो सहित कई समन्वयक उपस्थित रहे। कल इसी मैदान में वॉलीबॉल एवं एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

Advertisements

You missed