Spread the love

शारदाबेड़ा-हुदू-डुमरा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति

के संरक्षक बने रमेश हांसदा….

सरायकेला Sanjay । सरायकेला प्रखंड अंतर्गत शारदाबेडा-हुदू-डूमरा सडक पुननिर्माण संघर्ष समिति संयोजक मंडली की एक बैठक हुदु गांव में संपन्न हुई। जिसमे सर्वसम्मति से रमेश हांसदा को संघर्ष समिति का संरक्षक बनाया गया। बैठक में आगामी 27 सितंबर को प्रस्तावित पदयात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनाई गई।

Advertisements

27 सिंतबर को संघर्ष समिति के बैनर तले हुदू और डूमरा पंचायत के ग्रामीण जर्जर सडक बनाने की मांग को लेकर हुदू पंचायत भवन से उपायुक्त कार्यालय सरायकेला तक पदयात्रा करेगें। बैठक में मुख्य रूप से संयोजक मंडली के लखीराम मूर्मू, जयपाल हांसदा, सोनाराम टूडू, सोनाराम सोरेन, रागदू किस्कू, रामू सरदार, सुखराम लोहार, दुर्गा मुण्डा, गंभीर सिंह सरदार, प्रकाश सिंह सरदार, शिवचरण सरदार, महेश सिंह सरदार, पंकज दास, विक्की मंडल, करण मंडल, गौर मुखी, कृष्णा टूडू, बुद्धेश्वर महतो, मनशा मुर्मू सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed