15 प्लस छात्र छात्राओं के कोविड-19 टीकाकरण को लेकर
काशी साहू कॉलेज में 18 एवं 19 को लगेगा विशेष शिविर……
सरायकेला। जिले में 15 प्लस छात्र- छात्राओं का कोविड-19 टीकाकरण कार्य के मद्देनजर 18 एवं 19 फरवरी को काशी साहू कॉलेज सरायकेला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। जिसमें 15 प्लस उम्र वाले सभी छात्र छात्राओं का कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा।
इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने दी है। उन्होंने कहा कि आगामी शुक्रवार एवं शनिवार को यह शिविर लगाई जाएगी। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम तैयार की गई है।
इस टीम में डॉ अमित कुमार दास, एएनएम बिरजिनिया बोदरा, एएनएम अंजलिना खालको, एएनएम रेशमा केरकेट्टा एवं मुक्ता डूंगडूंग शामिल हैं।
