25 परिवारों को आने जाने के लिए रास्ता रास्ता उपलब्ध कराने की गुहार
उपायुक्त से लगाई।
सरायकेला sanjay: रेंगोगोड़ा गांव के नीचे टोला आदिवासी टोला के अनुसूचित जनजाति के 25 परिवार लगभग 120 वर्षों से अपने अपने रैयती जमीन पर मकान बना कर रह रहे हैं। जो आने जाने के लिए आशीष महतो के रैयती जमीन मैदान का उपयोग मुख्य सड़क तक जाने के लिए कर रहे थे। परंतु वर्तमान में आशीष महतो के द्वारा अपनी जमीन की घेराबंदी करने के कारण रास्ता बंद हो गया है। और चारों तरफ रैयती जमीन होने के कारण सभी 25 परिवारों को अपने घर से बाहर आने जाने का घोर संकट उत्पन्न हो गया है। उक्त समस्या बताते हुए पीड़ित परिवारों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर बताया है कि जिसके बाद ग्राम टोला से मुख्य सड़क तक आने जाने के लिए किसी तरह खेत का मेढ़ होते हुए पैदल आना जाना किया जा रहा था। परंतु वह मेढ़ भी सीताराम महतो अन्नपूर्णा महतो की रैयती भूमि होने के कारण बंद कर दिया गया है। जिसके कारण सभी 25 परिवार को झाड़ी झुंड होते हुए 500 मीटर दूरी तय कर बाहर निकलना पड़ रहा है।
बीते दिनों अस्पताल ले जाने के लिए सड़क तक नहीं निकाल पाने के कारण घर पर ही 50 वर्षीय स्वर्गीय मिलू मुखी, 50 वर्षीय स्वर्गीय हिंदू हो और 45 वर्षीय हिंदू को की पत्नी का देहांत भी हो गया। बच्चे विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं। तथा हाट बाजार से संबंध टूट जाने के कारण आजीविका पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने बताया है कि भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। तथा युवा वर्ग रोजी रोटी के लिए घर छोड़कर पलायन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। सभी पीड़ित परिवारों ने उपायुक्त से गुहार लगाई है कि रास्ता नहीं रहने के कारण उत्पन्न उक्त समस्या का समाधान कर जनजातीय समुदाय के परिवारों का रक्षा किया जाए। पीड़ित ग्रामीण परिवारों द्वारा बताया गया कि विगत 3 वर्षों से सड़क को लेकर परेशानी का सामना कर रहे ग्रामीणों द्वारा कई बार ग्राम सभाएं की गई। और पंचायत स्तर पर मुखिया तथा जिला परिषद सदस्य की उपस्थिति में बैठक की गई। स्थानीय सांसद सह केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा एवं स्थानीय खरसावां विधायक दशरथ गागराई को भी मामले से अवगत कराते हुए हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र सौंपा गया है। इस अवसर पर बैठक करते हुए जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, स्थानीय मुखिया रयबारी माझी, ग्राम प्रधान दिलीप प्रधान, वार्ड सदस्य सावनी बोदरा, भद्र प्रधान, जोगेन मुखी, कैरा सामड, आशीष महतो एवं उपस्थित ग्रामीणों ने मामले की जानकारी दी है।