माओवादी प्रभात मुंडा दस्ता का सलेम मुन्डा हथियार के साथ गिरफ्तार….
सरायकेला Sanjay : सरायकेला-खरसावां के कुचाई थाना अंतर्गत दलभंगा स्थित जाम्बरो के रेलुंग गांव से भाकपा माओवादी प्रभात मुंडा उर्फ मुखिया दस्ता का सदस्य सलेम मुंडा उर्फ डिम्बा को सीआरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। सीआरपीएफ की टीम को देखकर वह भागने का प्रयास कर रहा था। लेकिन सीआरपीएफ ने चारों ओर से उसे घेर लिया, जिससे माओवादी दबोचा गया। माओवादी उक्त क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचा था।
लेकिन सीआरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे वारदात को अंजाम देने से पूर्व ही दबोच लिया। गिरफ्तार माओवादी सलेम की निशानदेही पर एक देसी पिस्टल, एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल, पाइप बम बनाने में काम आने वाली दो पाइप, कोडेक्स वायर, एक गैस सिलेंडर, नक्सल वर्दी, जूता, नक्सली पोस्टर व अन्य नक्सल संबंधित सामग्री बरामद किया गया है। एक करोड़ का इनामी माओवादी अनल दस्ता का सदस्य सुरेंश सिंह मुन्डा है। उसका भाई प्रभात मुन्डा उर्फ मुखिया है। गुप्त सूचना के आधार पर 157 वाहिनी के कमांडेंड भूपाल सिंह के निर्देशानुसार वाहिनी की डी व जी कंपनी ने दलभंगा के जाम्बरों इलाके में माओवादी को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। माओवादी सलेम के खिलाफ कुकड़ू हाट में पांच पुलिसकर्मियों की हत्या करने रोलाहातू मुठभेड़ व रायसिंदरी मुठभेड़ जैसे कई वारदातों में शामिल रह चुका है। अभियान के दौरान डिप्टी कमांडेट राकेश कुमार, सहायक कमांडेंट विनोद कुमार, इंस्पेक्टर विष्णु शर्मा व अन्य जवान शामिल थे। कुचाई थाना प्रभारी ने बताया अर्जुन उरांव ने बताया कि माओवादी सलेम मुंडा उर्फ डिम्बा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके निशानदेही पर हथियार व नक्सली पोस्टर व अन्य सामान जब्त किया गया है।