Spread the love

सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में मनाई गई श्रीनिवास रामानुजन की

जयंती…

सरायकेला SANJAY।  सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला के शांतिकुंज में विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थसारथी आचार्य की अध्यक्षता में श्रीनिवासन रामानुजन की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को रामानुजम जी की जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री रामानुजन हमारे देश के महान गणितज्ञ थे। उन्होंने गणित के क्षेत्र में विश्लेषण, संख्या सिद्धांत की शुरुआत करने के साथ-साथ अनेकानेक गणितीय समस्याओं का समाधान किया। 33 वर्ष की आयु में उन्होंने अपने अद्भुत और विलक्षण ज्ञान से गणित के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योगदान दिए। उन्होंने कहा कि हमारे पास प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। हम भी अपने बुद्धि और ज्ञान के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी श्री रामानुजन जी की जीवन की उपलब्धियों के बारे में अपने अपने विचार व्यक्त किए। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा कक्षा द्वितीय से पंचम तक के छात्र-छात्राओं के बीच गणित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

 

Advertisements

You missed