Spread the love

महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन पर सेमिनार का हुआ आयोजन; दैनिक

जीवन में गणित के उपयोग पर की गयी चर्चा…

रामानुजन की जीवनी से प्रेरणा लें छात्र: मंडल।

सरायकेला SANJAY : खरसावां स्थित राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज में गुरूवार को भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जयंती दिवस के मौके पर राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर सेनिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रांची ट्रीपल आईटी के मुख्य प्रोफेसर प्रो. तारिणी मंडल शामिल हुए। मुख्य अतिथि ने कॉलेज के विभिन्न संकाय के बच्चों को रामानुजन के जीवन के बारे में बताया तथा छात्र-छात्राओं को उनके जीवन से सीख लेने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में शामिल जुपिटर हाईटेक के इंजीनियर प्रभार कुमार ने संघर्ष से जूझने का बच्चों को मंत्र दिया। सेमिनार में कुल 2 सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये गणित के मॉडल और पोस्टर का मुख्य अतिथि ने निरीक्षण किया और उनकी प्रतिभा की सराहना की। कार्यक्रम में शामिल संस्थान के प्राचार्य अयोध्या कुमार ने स्वागत भाषण दिया। वहीं बुधवार को गणित पेपर क्वीज प्रतियोगिता में शामिल विभिन्न सेमेस्टर के बच्चों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में भौतिकी के व्याख्याता डा. पंकज कुमार, आनंद कुमार दलई आदि ने व्याख्यान दिया। आयोजन को सफल बनाने में कॉलेज के को-ऑर्डिनेटर जीवन दास, प्रो. अब्दुल हन्नान अख्तर आदि का योगदान रहा।

Advertisements

You missed