Spread the love

भगवान धन्वंतरी की पूजा करते हुए जिला आयुष विभाग ने मनाया सातवां आयुर्वेद दिवस….

“हर दिन हर घर आयुर्वेद” की टीम के साथ मना सातवां

आयुर्वेद दिवस…..

सरायकेला Sanjay । सरायकेला स्थित जिला संयुक्त औषधालय के प्रांगण में सातवा आयुर्वेद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विपिन चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में भगवान धन्वंतरी की विधि विधान के साथ पूजा आराधना करते हुए समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया गया।

इस वर्ष आयुर्वेद दिवस की थीम हर दिन हर घर आयुर्वेद को लेकर जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा उपस्थित जनों को जागरूक किया गया। साथ ही आयुर्वेद के लाभों को जन जन तक पहुंचाए जाने के लिए उन्होंने प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भगवान धन्वंतरी आयुर्वेद के आदि गुरु रहे हैं। जिनका समुद्र मंथन के दौरान आज ही के दिन प्रकार पर हुआ था। उन्हीं को इस अवसर पर स्मरण करते हुए आयुर्वेद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आगंतुकों के बीच 95 औषधीय पौधे तुलसी, बहेड़ा, अशोक, नीम, लेमन ग्रास, इलायची, गिलोय, अजवाइन, एलोवेरा, कल्पतरु, सीता अशोक एवं आंवले के पौधों का वितरण किया गया। मौके पर जिला संयुक्त औषधालय के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ विनय माझी, डॉ राजकुमार प्रजापति, कंप्यूटर ऑपरेटर सीताराम सरदार, बिजली रजक, पंचानन दास, श्रीमती हाईबुरु सहित नवनियुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी एवं आयुष चिकित्सा के प्रति जागरूक जन कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Advertisements

You missed