Spread the love

सीनी ओपी पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला 24 घंटे में सुलझाते हुए आरोपी बबलू अंसारी को गिरफ्तार कर भेजा जेल . . .

सरायकेला। नाबालिग लड़की के अपहरण के एक मामला का सीनी ओपी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उद्भेदन कर लिया है। साथ ही कांड के अभियुक्त कमलपुर गांव निवासी 26 वर्षीय बबलू अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। मामले की जानकारी देते हुए सीनी ओपी प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने बताया कि बीते शनिवार को कमलपुर की एक महिला द्वारा उसके नाबालिग लड़की का गांव के ही बबलू अंसारी नामक लड़के के द्वारा अपहरण की सूचना दी गई। जिस पर सरायकेला थाना कांड संख्या 21/2023 के तहत मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया। जिसमें गुप्त सूचना के आधार पर कांड की पीड़िता को कांड के अभियुक्त बबलू अंसारी के पास से बरामद किया गया। और अभियुक्त बबलू अंसारी को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।