
ग्रामीण क्षेत्रों में गोम्हा तो शहरी क्षेत्रों में मना रक्षाबंधन उत्सव….
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है; प्यार के दो तार से
संसार बांधा है…..
सरायकेेला (संजय मिश्रा) सरायकेला शहरी क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बृहस्पतिवार का दिन उल्लास का रहा। इस दिन विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत पर्व गोम्हा का त्यौहार मनाया गया।
जिसमें बैष्टम पुरोहित ने घर घर जाकर पूरे परिवार को रक्षा सूत बांधे। इसके साथ ही ईश्वर से रक्षा सूत धारण करने वाले लोगों के लिए जीवन रक्षा की मंगल कामना की। मौके पर घरों में परंपरागत पीठा पकवान पकाकर सामूहिक भोजन का आनंद लिया गया। इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में रक्षाबंधन उत्सव की धूम रही।
जहां बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर भाइयों से अपनी रक्षा का संकल्प लिया।
इस मौके पर बहनों ने अपने भाइयों की आरती उतारकर और तिलक लगाकर उनका सत्कार किया। जिसके बाद भाई एवं बहन दोनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सरायकेला बाजार में सरायकेला के प्रसिद्ध विशेष बेसन लड्डू सहित मिल्क केक और अन्य मिठाइयों के खरीददारी की धूम रही।
