आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विद्यालयों में एकल नृत्य का हुआ आयोजन. . .
सरायकेला SANJAY । मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले के सरकारी विद्यालयों में दूसरे शनिवार को एकल नृत्य का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न राज्यों के एकल नृत्य का प्रदर्शन किया गया। साथ ही नृत्य के माध्यम से आजादी के उमंग और उत्साह का संदेश दिया गया। सरायकेला प्रखंड अंतर्गत कार्यक्रम का अनुश्रवण करते हुए सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत ने बताया कि प्रखंड के सभी विद्यालयों में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एकल नृत्य कार्यक्रम का जागरूकता पूर्वक आयोजन किया गया है।
