Spread the love

स्कूली बच्चों के बैंक खाता खुलवाने को लेकर लगा विशेष शिविर…

सरायकेला। सरायकेला प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत स्कूली बच्चों के बैंक खाता खुलवाने को लेकर प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सरायकेला दिनेश कुमार दंडपात की अध्यक्षता में लगाए गए उक्त विशेष शिविर में एचडीएफसी बैंक, यूनियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के कर्मी मौजूद रहे। मौके पर बैंक कर्मियों द्वारा विभिन्न विद्यालय से आए स्कूली बच्चों से कुल 85 आवेदन प्राप्त किए गए। जिसमें प्रक्रिया के तहत ऑन द स्पॉट 5 बच्चों का बैंक खाता खोला गया। शेष 80 के आवेदन प्रक्रिया में बताए गए। बताया गया कि सरायकेला प्रखंड में कुल 2635 स्कूली बच्चों के बैंक खाता खुलवाया जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर सरायकेला प्रखंड साधन सेवी गौतम कुमार, एमडीएम प्रभारी राजाराम महतो, अकाउंटेंट राहुल घोष, रिसोर्स टीचर नरेंद्र प्रसाद सिंह, फिजियोथैरेपिस्ट पिंकी चाकी सहित विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र और उनके अभिभावक शिविर में उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed