Spread the love

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत मतदान केंद्रों पर लगा

विशेष शिविर…

सरायकेला। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 को लेकर मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया। इस अवसर पर दावा आपत्ति प्राप्त किए गए। साथ ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने और नाम हटाने की प्रक्रिया भी प्रपत्रों के माध्यम से की गई। सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के बूथ संख्या 344 गांधी पाठशाला पानीछतर के बूथ लेवल ऑफिसर जगदीश साव द्वारा मौके पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन करते हुए प्रपत्र 6B का एक आवेदन भरा गया। मौके पर उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करते हुए प्रथम धर्म के रूप में मतदान करने और लोकतंत्र व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया गया।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…