Spread the love

सातवें दिन भी अनिश्चितकालीन

हड़ताल पर डटे रहे आत्मा कर्मी;

विधायकों को सौंपा मांग पत्र…..

सरायकेला Sanjay :  समायोजन और नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर बीते 3 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे आत्मा कर्मियों ने शुक्रवार को स्थानीय विधायकों को मांग पत्र सौंपा। इसके तहत झारखंड आत्मा कर्मी संघ सरायकेला खरसावां के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार एवं नीरज कुमार श्रीवास्तव ने खरसावां विधायक दशरथ गायक राय को तथा संघ के उपाध्यक्ष रायबहादुर माझी, सचिव हिमांशु कुमार एवं किशोर कुमार ने इचागढ़ विधायक सविता महतो को मांग पत्र सौंपा।

Advertisements
Advertisements

जिसमें उन्होंने बताया है कि राज्य के कृषि प्रसार को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत समिति झारखंड के द्वारा सेम अंतर्गत कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा में नियुक्त जिला स्तर पर पीडी, डिप्टी पीडी, अकाउंटेंट कम क्लर्क, कंप्यूटर प्रोग्रामर, नाइट गार्ड तथा प्रखंड स्तर पर एटीएम, बीटीएम को पद सृजित करते हुए विधि सम्मत सभी मापदंड के अनुसार आरक्षण रोस्टर का अक्षरस: पालन करते हुए परीक्षा उपरांत चयनित किया गया है।

जिसके बाद कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का निर्वहन किया जा रहा है। समायोजन और नियमित करने के लिए मांग पत्र संघ के द्वारा विभागीय मंत्री एवं उच्च पदाधिकारी तथा मुख्यमंत्री को पूर्व में भी ज्ञापन के माध्यम से देकर आग्रह किया गया है। लंबी अवधि से संविदा पर कार्यरत कर्मियों को नियमित करने अथवा समायोजित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा घोषणा भी की गई है। संघ द्वारा मांग किया गया है कि आत्मा ने लंबे अवधि से कार्यरत संविदा कर्मियों को अविलंब समायोजित और नियमित किया जाए।
इसके साथ ही सातवें दिन भी हड़ताल पर बने रहे आत्मा कर्मियों ने आत्मा भवन के प्रांगण में धरना दिया। जिसमें संरक्षक विजय कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार सहित अन्य सभी मौजूद रहे।

Advertisements

You missed