Spread the love

पीएनबी के आरसेटी से प्रशिक्षण लेकर शुरू किया स्वरोजगार, निदेशक ने किया

उद्घाटन…

सरायकेला: पंजाब नेशनल बैंक के तत्वाधान ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से मुर्गी पालन का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले नीमडीह प्रखंड अंतर्गत ग्राम गुंडा टोला काशीडीह निवासी आकाश महाली ने अपना स्वरोजगार शुरू किया है. उनके मुर्गी फार्म का उद्घाटन मंगलवार को संस्थान की निदेशक निशा रानी किरो ने किया. निदेशक ने कहा कि जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से ही पीएनबी के आरसेटी द्वारा प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है. आकाश महाली ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के द्वारा सहायता प्राप्त कर मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू किया है. आकाश ने अपने फार्म में मुर्गियों की कई प्रकार की प्रजातियों को रखा है जिसमे मुख्य रूप से सोनालिका और कड़कनाथ शामिल है. उद्घाटन के मौके पर गांव के ग्राम प्रधान, मुखिया, प्रमुख तथा आरसेटी के इंद्रजीत कैवर्त सहित ग्रामीण उपस्थित रहे.

Advertisements

You missed