Spread the love

सीआरपीएफ कैंप से चोरी हुए इंसास राइफल के मामले को

गंभीरता से लेते हुए एसपी ने की टीम गठित, कहा शीघ्र होगा

मामले का उद्भेदन….

आदित्यपुर (ए के मिश्रा): सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ 157 कैंप से हुए दो इंसास राइफल चोरी के मामले को पुलिस अधीक्षक  आनंद प्रकाश द्वारा गंभीरता से लेते हुए कमेटी गठित कर, शीघ्र मामले का उद्भेदन करने के लिए छापामारी शुरू कर दिया गया है। 9 नवंबर 2022 को यानी कल सीआरपीएफ कैंप से दो इंसास राइफल का चोरी हुआ है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि रोहित कुमार जवान द्वारा नशा कर सीआरपीएफ कैंप के अन्य लोगों के साथ मिसबिहेव कर गलत कार्य किया जा रहा था। रोहित कुमार उग्र व्यवहार करने लगा था सभी के साथ।

Advertisements

जिसको लेकर सीआरपीएफ द्वारा 1 माह पूर्व हटा कर विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया किए जाने की बातें कही जा रही है। जिससे वह और उग्र हो गया था ,और इंसास राइफल लेकर फरार हो जाने की बातें कहा जा रहा है। वहीं इस मामले में एक मोहित सिंह मुंडा नामक युवक से थाने में पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी राजन कुमार द्वारा लगातार इस मामले में लोगों से पूछताछ की जा रही है और छापामारी की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहित सिंह मुंडा की मां का सीआरपीएफ कैंप केअगल-बगल एक दुकान है। मोहित मुंडा ,रोहित कुमार को सामान बाजार से खरीद लाकर बाहर दे देता था। 9 नवंबर 2022 को दो इंसास राइफल से संबंधित प्राथमिकी संख्या 282/ 2022 कंपनी कमांडर बनवारी लाल मीणा द्वारा आदित्यपुर थाने में चोरी होने का एफ आई आर दर्ज कराई गई है।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर , टीम द्वारा छापामारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक  आनंद प्रकाश द्वारा इस मामले में संवाददाता को बताया कि टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है इस मामले को शीघ्र ही उद्भेदन किए जाएंगे।

Advertisements

You missed