Spread the love

आंसर की लाने बीआरसी जा रहे शिक्षक आए लू की चपेट में…..

सरायकेला। अपने विद्यालय से कक्षा 5, 6 एवं 7 के आंसर की लाने के लिए प्रखंड संसाधन केंद्र गम्हरिया जा रहे उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीतारामपुर गम्हरिया वन के शिक्षक हरेराम झा लू की चपेट में आ गए। जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें साईं नर्सिंग होम आदित्यपुर में भर्ती कराया गया।

उक्त जानकारी देते हुए अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता ने बताया कि बीते दिनों राज्य के मंत्री चंपाई सोरेन के लू की चपेट में आने और मंगलवार को शिक्षक हरेराम झा के लू के चपेट में आने से स्पष्ट होता है कि पूरा क्षेत्र लू की चपेट में है।

इस चिलचिलाती धूप और जानलेवा लू की चपेट में विद्यालय की वर्तमान समय सारणी पूर्वाहन 7:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक का संचालन पूर्णत: अप्रासंगिक है। शिक्षक एवं विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से विद्यालय का संचालन पूर्व की समय सारणी के अनुसार प्रातः 6:30 बजे से पूर्वाहन 11:30 बजे तक करने की मांग उन्होंने की है। इसके लिए उन्होंने उपायुक्त से शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।

Advertisements

You missed