Spread the love

सरायकेला : (Sanjay )

Advertisements
Advertisements

मार्च महीने की शुरुआत जिले के लिए रहा सड़क दुर्घटनाओं का सफर…

तेज रफ्तार सड़क पर ड्रंक एण्ड ड्राइव ले रही है जान,

36 घंटे में 3 मौत 10 घायल..

 जिंदगी अनमोल है, सुरक्षित सफर करें, घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है और शराब पी कर गाड़ी न चलाए जैसी जागरूकता के ये लफ्ज़ जिले की तेज रफ्तार सड़कों पर महज फिल्मी डायलॉग साबित हो रहा है.

इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बीते 36 घंटो में सरायकेला खरसावां जिले के मुख्य सड़कों पर तीन मौत और दस के गंभीर रूप से घायल होने पर का तांडव देखा गया है। जिसमे कहीं तेज रफ्तार तो कहीं लापरवाही तो सबसे अधिक ड्रंक एंड ड्राइव को सड़क दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है. जिले में घटी इन सड़क दुर्घटनाओं में बुधवार की सुबह चौका कांड्रा मुख्य मार्ग पर घाटदुलमी के समीप घाटी सड़क दुर्घटना में 3 बाईक सवार युवकों के ट्रेलर से टक्कर हो जाने पर एक की मौत और 2 बुरी तरह घायल हो गए थे. गुरुवार घटे 6 अलग अलग सड़क दुर्घटना में 2 मौत और 8 बुरी तरह घायल हो गए।

जिनमे कांड्रा थाना अंतर्गत सड़क पर कर रही 45 वर्षीय दीपिका सिंह की मौत तेज रफ्तार बाईक की टक्कर लगने से हो गई। वहीं राजनगर थाना अंतर्गत 2 अलग अलग घटनाओं में दो ऑटो के पलट जाने से तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. गुरुवार को ही राजनगर जुगसलाई मार्ग पर कांकी गांव के समीप अनियंत्रित होकर बाईक के दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से ईचागढ़ थाना क्षेत्र का बामनडीह निवासी बुधेश्वर महतो गंभीर रूप से घायल हो गया था.

 

गुरुवार को देर रात घटी तीन अलग अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत और चार बुरी तरह घायल हो गए। जिनमे सरायकेला राजनगर मुख्य मार्ग पर नोरोडीह के समीप घटी सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार के खड़ी हाईवा में पीछे से टक्कर मार देने से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया. दूसरी घटना सीनी मोड़ की है जहां दो बाईकों के आमने सामने की टक्कर में दो युवक बुरी तरह घायल हो गए. वहीं तीसरी घटना खरसावां के बड़ाबम्बो की है जिसमे तेज रफ्तार के चक्कर में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया.

Advertisements

You missed