Spread the love

राजनगर प्रखंड के पंचायत बाना फुटबॉल मैदान टांगरानी में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन; कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मंत्री चंपाई सोरेन रहे उपस्थित; ऑनलाइन के माध्यम से मुख्यमंत्री ने की लाभुकों से वार्ता….

सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे लाभुक तक पहुंचे एवं

अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य:

चंपाई सोरेन…

 

सरायकेला Sanjay । राज्य सरकार के निर्देशानुसार 12 अक्टूबर से राज्य के सभी जिला सहित सरायकेला-खरसावां जिले में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है। यह कार्यक्रम दो चरणों मे आयोजित किया जा रहा है। 12 से 22 अक्टूबर का पहला चरण कार्यक्रम के तहत जिला के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में शिविर आयोजित कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभ प्रदान किया जा रहा है।

इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को राजनगर प्रखंड के पंचायत बाना स्थल फुटबॉल मैदान टांगरानी में आपकी योजना आपके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरायकेला विधायक सह आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री झारखंड सरकार चंपाई सोरेन के द्वारा किया गया। बताते चले कि बाना में आयोजित कार्यक्रम मे राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ऑनलाइन जुड़कर विभिन्न योजनाओं के लाभुकों से वार्ता किये। इस दौरान उन्होंने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लाभुक सोनाली बास्के कक्षा आठ की छात्रा से वार्ता की। लाभुक से वार्ता करते हुए उन्होंने उनके परिवार मे मिल रही योजनाओं के लाभ से अवगत हुए। सोनाली से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पिताजी के लिए भी सरकार के पास कई योजनाए हैः

वह आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते है। इस दौरान उन्होंने सोनाली से अपने अन्य दोस्तों को भी योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित करने की बात कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री चंपाई सोरेन ने कार्यक्रम में उपस्थित वरीय पदाधिकारीगण, आम जनमानस एवं प्रेस के साथियों को धन्यवाद कहा। सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना समेत कई योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार सभी पंचायतों में शिविर आयोजित कर सुलभ तरीके से आपके अपने पंचायत में ही सभी विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के लाभ अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं के लाभ उपलब्ध कराने एवं जनता के आशा उपेक्षा को पूर्ण करना कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की शिविर के माध्यम से लोगो में सरकार एवं योजनाओं के प्रति उत्सुकता देखेगी, लोग योजनाओं से स्वरोजगार से जुड़ेंगे जिससे राज्य की दिशा एवं दशा में परिवर्तन आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के अंदर स्थित सभी उद्योग क्षेत्रों में भी 75% स्थानीय लोगों रोजगार देने एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए योजनाएँ संचालित कर रही है। ताकि राज्य के लोगों को दूसरे राज्यों में रोजगार की तलाश में करने ना जाना पड़े। इस दौरान मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के तहत सैकड़ों लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया तथा योजनाओं के लाभुको से वार्ता कर उन्हें आसपास के लोगों को भी प्रेरित करने का अपील किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने मंत्री चंपाई सोरेन को कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु धन्यवाद दिया। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही है।

जिसका लाभ शत-प्रतिशत लाभुकों को देने हेतु सभी पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कृपया आप अपने पंचायत में आयोजित शिविर में आए और अपने योग्यता अनुसार योजनाओं का लाभ लें या किसी प्रकार की शिकायत हो तो उससे प्रशासन को अवगत कराएं ताकि ससमय आपके समस्या का निष्पादन किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि पंचायतों में आयोजित शिविर के माध्यम से ऑन द स्पॉट मामलों के निष्पादन किए जाएंगे।

वही ऐसे मामले जिनमें वक्त लग सकता है, का भी निष्पादन जल्द से जल्द किया जाएगा। अपने संबोधन के दौरान उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को अंतिम व्यक्ति/ लाभुक के रहने तक शिविर का आयोजन करने तथा यथासंभव अधिक से अधिक मामलो का ऑन द स्पॉट निष्पादन करने के निर्देश दिए। बताते चले कि कार्यक्रम में संध्या 5 बजे तक कुल 668 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमे 427 मामलो का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed