जिले के बच्चों ने राज्य स्तरीय साइकिलिंग चैंपियनशिप के पहले दिन लहराया परचम…
सरायकेला। गढ़वा में खेले जा रहे राज्य स्तरीय साइकिलिंग चैंपियनशिप के पहले दिन सरायकेला-खरसावां जिले के साइकिलिस्ट बच्चों ने इतिहास रचा है। जिसमें 20 किलोमीटर का मेन एलिट में दो मेडल जिले के नाम हुआ है। इसमें प्रथम स्थान हिंदू हांसदा और द्वितीय स्थान पर सुंदर मुर्मू रहे हैं। उक्त जानकारी देते हुए जिला साइकलिंग एसोसिएशन के महासचिव दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पहले दिन की सफलता पर उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी एवं चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।
