Spread the love

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान को सफल बनाने को लेकर सिविल सर्जन ने की बैठक .  . .

सरायकेला। सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में शनिवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान को सफल बनाने को लेकर बैठक की गई। बैठक में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को कहा कि यह अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाना है। इसमें सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवं सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालय को केंद्र बनाया गया है। 20 अप्रैल को ही शत प्रतिशत बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली दी जाएगी। अगर कोई बच्चे किसी कारणवश छूट जाते हैं तो उन्हें 25 अप्रैल को मॉप अप राउंड चलाकर सभी बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली दी जाएगी। यह अभियान 1 से 19 वर्ष तक के बालक बालिकाओं के लिए चलेगी। सिविल सर्जन ने कहा कि खाली पेट यह दवाई नहीं खानी चाहिए। 1 से 2 वर्ष के बच्चों को आधा गोली पाउडर बनाकर दिया जाएगा। तथा 2 से 3 साल के बच्चों को एक गोली पाउडर बनाकर दिया जाएगा। जबकि 3 से 19 साल तक के बच्चे बालक एवं बालिकाओं को एक गोली चबाकर खाने के लिए दी जाएगी।

Advertisements

You missed