मनभावन भजनों से सजा श्री श्याम का दरबार; स्वास्थ्य मंत्री ने
की शिरकत…….
सरायकेला। श्री श्याम मित्र मंडल सरायकेला के तत्वाधान आयोजित किए गए श्री श्याम बातचीत महोत्सव की संध्या पर एक शाम लखदातार के नाम भजन संकीर्तन संध्या का आयोजन किया गया।
जिसमें श्री श्याम प्रभु की पंडित बृज मोहन शर्मा द्वारा संपन्न कराए गए पूजा अर्चना के पश्चात संकीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने श्री श्याम प्रभु के दरबार में मत्था टेकते हुए राज्य के सुख शांति एवं समृद्धि की मंगल कामना की। और भजन संकीर्तन का आनंद लिया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्री श्याम भक्तों के बीच चंडीगढ़ से आए कन्हैया मित्तल, जयपुर से पधारी उमा लहरी और जमशेदपुर के अनुभव अग्रवाल सहित स्थानीय कलाकारों ने दर्जनों मनभावन भजनों की प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोहा।
इस अवसर पर भक्तों ने सजे भव्य श्री श्याम दरबार का दर्शन करते हुए श्याम रसोई से प्रसाद का सेवन किया। मौके पर श्री श्याम मित्र मंडल के संरक्षक राजेश कुमार साहू, प्रदीप कुमार चौधरी, संतोष चौधरी, सीतारामजी अरुण सेकसरिया, सत्यनारायण अग्रवाल एवं मनोज कुमार चौधरी सहित समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष जनक राज गोयल, सचिव शंभूनाथ अग्रवाल, सह सचिव विमल चौधरी, कोषाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल, सक्रिय सदस्य सुमित चौधरी, आशीष अग्रवाल, रतन चौधरी, राहुल अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, आनंद अग्रवाल एवं मोहन सेकसरिया तथा अन्य उपस्थित रहे। देर रात तक चले भजन संध्या में दूर दराज से पहुंचे भक्त भी मनमोहक भजनों पर झूमते रहे।
