Spread the love

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के शुभारम्भ को लेकर उपायुक्त ने की प्रेस वार्ता।

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के सफल क्रियान्वयन में जिलेवासी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मीडिया के साथियो का सहयोग

अपेक्षित: उपायुक्त।

सरायकेला।SANJAY जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक मे 1 जनवरी 2023 को अहर्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत 9 नवंबर को मतदाता सूची प्रारुप प्रकाशन को लेकर जिला समहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपायुक्त के साथ अपर उपायुक्त सूबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनील सिंह एवं अन्य उपस्थित रहे। उपायुक्त ने पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत निर्धारित तिथिवार कार्यक्रम एवं कार्यक्रम के उदेश्यो से अवगत कराया। उपायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में पुरे देश में आज से मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 प्रारम्भ किया गया है। यह कार्यक्रम 9 नवंबर से आगामी 8 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसमे आवेदन एवं दावा रिसीव करने का समय निर्धारित किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि नए मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु अब तक 1 जनवरी को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले का नाम जोड़ने के लिए एडवांस में आवेदन लेते थे। विशेष कर इस बार कार्यक्रम में ना सिर्फ 1 जनवरी बल्कि 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओ के आवेदन एडवांस में लिया जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि इसके अतिरिक्त नाम सुधारने, हटाने एवं जोड़ने सम्बन्धित भी आवेदन लिए जायेंगे। कार्यक्रम के तहत नए मतदाताओं को जोड़ने पर बल रहेगा, प्रयास ऐसा देखा जाता है की विभिन्न कारणों से शहरी क्षेत्रो में नए मतदाता का नाम छुट जाता है, महिला मतदाता किसी कारण से नाम नहीं जोड़ पाती है जिसका विशेष ख्याल रखते हुए विशेष कैंप आयोजित कर ऐसे लोगो का नाम जोड़ा जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदन का निष्पादन 26 दिसंबर तक कर लिया जायेगा। वही कार्यक्रम का समापन आगामी 5 जनवरी 2023 को अंतिम सूची प्रकाशित करने से सम्पन होगा। इससे सम्बन्धित सभी जानकारी सभी ERO, AERO नोडल पदाधिकारीयों का प्रशिक्षण दे दिया गया है। इस दौरान उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में ना जुडा हो वह जोड़ने हेतु आवेदन, ऐसे मतदाता जिनका नाम दों अलग अलग क्षेत्र में या परिवार के किसी सदस्य का मृत्यु हो गया है उनका नाम मतदाता सूची से हटाने सम्बन्धित आवेदन एवं नाम या एड्रेस सुधार, आधार लींकिंग सम्बन्धित कार्य के लिए अच्छा अवसर है। इसके लिए ऑनलाइन या अपने सम्बन्धित बूथ लेवल अफसर से सम्पर्क कर आवेदन कर सकते है। उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा अब तक जितने भी इनसीएटिव कार्यक्रम किये जाते हैं उसमें जिले का प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहा है उन्होंने कहा कि मै उम्मीद करता हूं कि जिले वासियों के सहयोग से यह कार्यक्रम भी बहुत अच्छा होगा।

Advertisements
Advertisements

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत निर्धारित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के पत्रांक -23/2021-ERS (VOL II) दिनांक-25.07.2022 के द्वारा दिनांक- 01.01.2023 को अहर्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 निर्धारित किया गया है। आयोग से प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 09.11.2022 से 08.12.2022 तक दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने की अवधि के दौरान निम्न तिथियों को special Campaign आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत विशेष कैंपों का आयोजन होगा:-
(1)दिनांक-12.11.2022 (शनिवार)
(2)दिनांक-13.11.2022(रविवार)
(3)दिनांक-19.11.2022(शनिवार)
(4) दिनांक- 20.11.2022(रविवार)

निर्धारित तिथियों को स्पेशल कैंपेन का सफल आयोजन करने के लिऐ स्पेशल कैंपेन की तिथियों के संबंध में सभी नागरिकों को अवगत कराते हुए स्पेशल कैंपेन में उपलब्ध कराई जाने वाली निर्वाचन संबंधी सेवाओं यथा नाम पंजीकरण, सुधार, विलोपन, आधार संग्रहण B&W एवं poor quality photo replacement का कार्य किया जाएगा। स्पेशल कैंपेन के दौरान नागरिकों को Voter Helpline App, NVSP Portal आदि की जानकारी दी जाएगी तथा Voter Helpline App Download करने हेतु प्रेरित करते हुए Facilitate किया जाएगा। स्पेशल कैंपेन्स दिवस को सभी मतदान केंद्रों में समुचित संख्या में सभी प्रपत्र यथा प्रपत्र 6, 7 एव 8 की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उक्त के अलावे बीएलओ pre-filled प्रपत्र 6 ख, B& Wएवं poor quality photo register भी अपने पास रखेंगे। स्पेशल कैंपेन के दौरान बीएलओ आधार संग्रहण के साथ-साथ नागरिकों/मतदाताओं से दावा एवं आपत्ति प्रपत्र प्राप्त करेंगे। साथ ही B&W एवं Poor Quality Photo Replacement हेतु भी संबंधित मतदाताओं से प्रपत्र एवं रंगीन फोटोग्राफ प्राप्त करेंगे। वर्णित कार्य हेतु बी0 एल0 ओ0 GARULA App के उपयोग पर विशेष बल देंगे।

Advertisements

You missed