चार दिवसीय एफएलएन शिक्षक प्रशिक्षण के पांचवे एवं छठवें बैच का हुआ शुभारंभ . . .
सरायकेला। सरायकेला स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में चार दिवसीय एफएलएन शिक्षक प्रशिक्षण के प्रखंड स्तरीय पांच में एवं छठवें बैच के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। मौके पर उपस्थित हुए सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत ने प्रशिक्षण का विधिवत शुभारंभ करते हुए कहा कि विद्यालय के पहली कक्षा में नामांकित होने वाले बच्चों को आनंददाई परिवेश स्थापित कर खेल खेल में रुचिकर शिक्षा दी जाए। ताकि वैसे बच्चों के मन मस्तिष्क में विद्यालय और शिक्षा के प्रति अपनत्व के भाव स्थापित हो सके। प्रशिक्षु शिक्षकों को इस संबंध में प्रशिक्षण देते हुए शिक्षक प्रशिक्षक बिचित्रानंद प्रधान ने बताया कि बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान का बोध कराना एफएलएन शिक्षक प्रशिक्षण का परम उद्देश्य है। इसके तहत विद्यालय के पहली कक्षा में नामांकित होने वाले बच्चों को प्रवेश बोध कराते हुए पहले 3 महीने तक आनंददाई वातावरण में खेल खेल के माध्यम से रुचिकर शिक्षा दी जानी है। जिससे वैसे बच्चे विद्यालय के परिवेश को सुगमता पूर्वक अपना सकें। इस अवसर पर शिक्षक प्रशिक्षक पिंटू कुमार मंडल, राजीव गोस्वामी एवं अनूप कुमार मंडल द्वारा प्रशिक्षु शिक्षकों को एफएलएन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर दोनों बैचों में 20-20 की संख्या में प्रखंड के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कुल 40 शिक्षक मौजूद रहे।