Spread the love

नगर पंचायत कार्यालय द्वारा विद्यालय में चलाया गया स्वच्छता का उपहार एवं स्वच्छता के

दो रंग अभियान

सरायकेला। नगर विकास एवं आवास विभाग राज्य शहरी विकास अभिकरण झारखंड सरकार के निर्देशानुसार नगर पंचायत कार्यालय सरायकेला द्वारा इंद्रटांडी स्थित बाल विकास शिक्षा निकेतन विद्यालय में स्वच्छता का उपहार एवं स्वच्छता के दो रंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत कचड़े के स्रोत पृथक्करण से संबंधित विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशानुसार नगर प्रबंधक महेश जारिका के द्वारा बच्चों के बीच स्वच्छता का संदेश दिया गया। और बच्चों को गीले एवं सूखे कचड़े के विषय में बताया गया। कहा गया कि घर पर ही हरे और नीले डस्टबिन में अलग-अलग गीले और सूखे कचड़े को कर आगे के प्रसंस्करण के लिए नगर पंचायत सरायकेला के गाड़ियों में दिया जा सकता है। इस अवसर पर नगर पंचायत के सभी पीआईयू रोहित, जीतू, एमएसडब्ल्यू सरायकेला के चंदन एवं पीएमसी से विशाल मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

You missed