दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक,
बिजली विभाग के प्रतिनिधि रहे नदारद, सदस्यों में
दिखा रोष….
सरायकेला Sanjay । आगामी दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर सरायकेला थाना परिसर में शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार, विधायक प्रतिनिधि सानंद आचार्य, इंस्पेक्टर एवं शांति समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में मुख्य रूप से सरकारी समेत कुल 5 पूजा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार रूप से चर्चा किया गया। इसके अलावा सीनी, दुगनी, कोलाबीरा एवं चामारु में शांति पूर्वक पूजा आयोजन को लेकर रणनीति तैयार की गई। उपस्थित पूजा आयोजकों द्वारा प्रशासन के समक्ष पर्याप्त रूप से पुलिसिंग व्यवस्था करने की मांग की गई। खासकर महाअष्टमी, महानवमी एवं विजयादशमी के दिन पूजा मंडप के समक्ष महिला एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की गई। बैठक के दौरान सभी पूजा आयोजकों को सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए पूजा आयोजन करने का निर्देश दिया गया।
खासकर पूजा पंडालों में बिजली विभाग से एनओसी लेने की बात कही गई। पंडाल के पास अग्निशमन व्यवस्था भी पूजा आयोजकों को करना होगा। थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने सभी पूजा आयोजकों को अपने निर्धारित रूट पर ही प्रतिमा विसर्जन करने की बात कही। ताकि किसी भी प्रकार टकराव की स्थिति में हो। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने पूजा स्थल पर तथा नगर के चौक चौराहा में प्रकाश व्यवस्था करने की मांग रखी।बैठक में बिजली विभाग के अधिकारी नदारद रहे। जिसके कारण पूजा आयोजकों में गुस्सा देखा गया। बैठक में शंकर शंभू, प्रेम अग्रवाल, विष्णुदेव प्रसाद सिंह, भोला महंती, राकेश महंती, सुमित चौधरी, गणेश गागराई आदि उपस्थित रहे।