पुलिस हाजत में हुई आत्महत्या मामले में वनांचल की खबर पुलिसकर्मियों पर हो सकती है
करवाई सच साबित हुई, सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार हुए निलंबित……
आदित्यपुर (ए के मिश्रा) सरायकेला थाना हाजत में किए गए मोहन मुर्मू नामक युवक द्वारा आत्महत्या के मामले में वनांचल टीवी लाइफ समाचार में खबर प्रकाशित की थी कि पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हो सकती है,जो सच साबित हुआ। थाना हाजत में हुए मोहन मुर्मू की आत्महत्या को जिला पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए नजर रखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Related posts:
Ranchi News : मजदूरों ने भी मन की बात सुनी, मन की बात से मोदी ने अपील किया कि प्लास्टिक का इस्तमाल ...
19 वर्षीय युवक को पड़ोसी के द्वारा जान से मारने की घमकी ने आत्महत्या करने को किया मजबूर,पुलिस सोसाइड...
Namkum : आरडीएस पब्लिक स्कुल बरगांवा के सभागार में पूर्व सैनिक संगठन की मासिक बैठक संपन्न,स्वास्थ्य ...
