Spread the love

सरायकेला अंचल अधिकारी ने दो ईट भट्टों का स्थल

निरीक्षण कर भट्ठा संचालकों को जारी किया नोटिस…..

सरायकेला: सरायकेला अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर अंचल अंतर्गत संचालित ईट भट्टा का स्थल निरीक्षण कर भट्टा से संबंधित दस्तावेज एवं कागजात की मांग की है। जानकारी हो कि स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत की है कि सरायकेला अंचल अंतर्गत जोजो में संचालित ईट भट्टा एनबीसी के मालिक द्वारा भट्टा के बगल में बह रही सोना नदी का अतिक्रमण किया जा रहा है।

जिससे नदी की चौड़ाई कम हो रही है। और अस्तित्व खतरे में है। इसी जगह सीनी क्षेत्र की जलापूर्ति के लिए बैराज भी बनाया गया है। जिससे जलापूर्ति प्रभावित होने की संभावना है। इसके अलावे ग्रामीणों ने शिकायत की है कि मुड़िया चंद्रपुर कब्रिस्तान के बगल में संजय नदी की मिट्टी काटी जा रही है। जिससे नदी का अस्तित्व खतरे में है। और मिट्टी काटने के कारण पानी कब्रिस्तान में भी जा सकता है। अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायत पर दोनों ईट भट्टे का स्थल निरीक्षण किया। लोगों ने बताया कि कब्रिस्तान के बगल में अवैध रूप से संजय नदी की मिट्टी काटकर कुछ ट्रैक्टर वालों के द्वारा हाथीटांड मौजा में संचालित एसएचए‌म ईट भट्टा में पहुंचाया जा रहा है। जिससे ईट निर्माण की जा रही है। अंचलाधिकारी ने दोनों ईट भट्टा के संचालक को नोटिस जारी करते हुए भट्टा से संबंधित आवश्यक कागजात की मांग की है।

अंचलाधिकारी ने नोटिस निर्गत करते हुए कहा कि विभिन्न स्रोतों जनता, ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों आदि से शिकायत प्राप्त होती रहती है कि सरायकेला अंचल क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में ईट भट्ठा संचालक नियम का उल्लंघन करते हुए जहां-तहां से मिट्टी काट कर लाते हैं और बिना स्टॉक यार्ड का अनुमति प्राप्त करते हुए एवं सरकारी भूमि का अतिक्रमण करते हुए जबरन दूसरी की भूमि हथिया कर अपने मुनाफा के लिए ईट भट्ठा का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने भट्टा संचालक से अपने-अपने प्रतिष्ठान से संबंधित सभी कागजात जैसे भूमि से संबंधित कागजात, स्टोर से संबंधित कागजात खनन से संबंधित कागजात तथा प्रदूषण से संबंधित कागजात आदि एक सप्ताह के अंदर अंचल कार्यालय में प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। सीओ ने कहा कि ईट संचालक को अगर किसी तरह विभागीय नियम का उल्लंघन करते पाया गया तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements

You missed