Spread the love

शिक्षक देंगे मध्याह्न भोजन में खर्च का ब्योरा कुकिंग कॉस्ट

की राशि जाएगी सीधे भेंडर के खाते में……

सरायकेला : सरकारी विद्यालयों में चल रहे मध्याह्न भोजन योजना में शिक्षकों को पैसे की लेन देन से दूर रखा गया है. इसके तहत अब उन्हें विभाग को सिर्फ मासिक खर्च का ब्योरा देना होगा।

विभाग पैसा को सीधे भेंडर के खाते में भेजेगा. प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में सोमवार को चार संकुल के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं संयोजिका को मध्याह्न भोजन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. प्रखंड के एमडीएम प्रभारी राजाराम महतो ने बताया कि शिक्षको और संयोजिका को मध्याह्न भोजन संचालन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. इसके तहत सभी को बताया गया कि अब मध्याह्न भोजन का संचालन एसएनए के तहत किया जाएगा। शिक्षक अब विद्यालय में पूरे माह पहले एमडीएम चलाएंगे। उसके बाद खर्च का ब्यौरा बीआरसी को देंगे।

जिसके बाद कुकिंग कॉस्ट की राशि को सीधे भेंडर के खाते में भेजी जाएगी. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिलीप कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत,चारो संकुल के संकुल साधन सेवी सहित प्रधानाध्यापक तथा संयोजिका उपस्थित रहे.

Advertisements

You missed