Spread the love

धर्म झंडोत्तोलन के साथ तीन दिवसीय नौ कुंडीय संकल्प महायज्ञ का हुआ शुभारंभ . . .

सरायकेला। राष्ट्र के उत्थान एवं युवाओं में सही भावनात्मक और आध्यात्मिक नव निर्माण के उद्देश्य से गायत्री परिवार ट्रस्ट सरायकेला द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान तीन दिवसीय नौ कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। सरायकेला के पब्लिक दुर्गा मंदिर परिसर में बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार द्वारा धर्म झंडोत्तोलन कर तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। मौके पर उन्होंने गायत्री मंत्र को सर्वोच्च मंत्र बताते हुए कहा गया कि यदि गायत्री मंत्र भक्ति भावना और ध्यान मुद्रा से किया जाए तो उससे बड़ा मंत्र कोई नहीं है। इससे बाद 251 कलशों के साथ गेरुआ परिधान में महिलाओं और युवतियों द्वारा भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई। शांतिकुंज हरिद्वार से आए ऋषिपुत्रों द्वारा बताया गया कि पूजा से पूर्व कलश पूजा का विधान है। मौके पर नन्हीं अनन्या कुमारी को गायत्री देवी के रूप में श्रृंगारित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राउरकेला गायत्री शक्तिपीठ की समर्पित सुषमा द्वारा किया गया। मौके पर उपस्थित रहे गायत्री परिवार ट्रस्ट सरायकेला के शंभूनाथ अग्रवाल, राजेश साहू एवं पारसनाथ ठाकुर ने बताया कि आरती के पश्चात संध्या 5:00 बजे से 7:30 बजे तक शांतिकुंज हरिद्वार के ऋषिपुत्रों द्वारा युग संगीत और मां गायत्री का संदेश दिया गया। बताया गया कि 27 फरवरी को प्रातः 8:00 बजे से 9:00 तक गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार आयोजित किए जाएंगे। सायं 5:00 बजे से विराट दीप यज्ञ एवं प्रवचन के साथ टोली विदाई और धन्यवाद ज्ञापन के साथ यज्ञ समाप्ति की जाएगी। इस अवसर पर गायत्री परिवार ट्रस्ट सरायकेला के परमेश्वर देवी, मंजू साहू, राखी साहू, मीना साहू, मानिक साहू, त्रिलोचन महतो, रंजना देवी, अरुण साहू, असित पति, मृणाल साहू, बसंत मंडल, पूनम देवी एवं सुमन गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed