Spread the love

कुड़मी छात्र मोर्चा के कथित अध्यक्ष के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराई दहेज प्रताड़ना का मामला; छानबीन में जुटी आदित्यपुर पुलिस. .  .

सरायकेला SANJAY। आदित्यपुर पुलिस कुड़मी छात्र मोर्चा के कथित अध्यक्ष सुमित महतो को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है. बता दें कि बीते 19 फरवरी को सुमित महतो की पत्नी श्वेता महतो ने सुमित के खिलाफ धारा 341, 323, 506, 504, 498 (ए) 3/4 डीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है. आदित्यपुर थाना कांड संख्या 66/2023 के तहत दर्ज कराए गए मामले में सुमित महतो की पत्नी श्वेता महतो ने बताई है कि 20 फरवरी 2011 को हिंदू रीति रिवाज से पुरुलिया काली मंदिर में सुमित महतो के साथ उसकी शादी हुई थी। जिनकी वर्तमान में दो बेटियां हैं। श्वेता महतो के पिता साधु चरण महतो के निधन के बाद पति सुमित महतो उसे मायके से ₹5 लाख लाने के लिए कहा। जब श्वेता ने बताया कि पिता के इलाज में काफी रुपया खर्च हो गया है। और उन लोगों के पास देने के लिए पैसे कहां से आएंगे। जिसे सुनकर सुमित महतो ने सुमित महतो ने शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देना प्रारंभ कर दिया। बीते 2 जनवरी को उसने मारपीट कर श्वेता को घर से निकाल दिया। और ₹5 लाख लेकर आने के बाद ही घर घुसने की चेतावनी दी। तब से श्वेता महतो मायके में ही रह रही है। बीते 14 फरवरी को ललिता महतो नामक लड़की को लेकर सुमित महतो घूमने चले गया। और 17 फरवरी को वापस आया। जिसका श्वेता महतो और उसके परिजनों द्वारा विरोध किए जाने पर सुमित महतो ने कहा कि ₹5 लाख लेकर आने पर ही रखूंगा। बताया जा रहा है कि मामला दर्ज होते ही सुमित महतो भूमिगत हो गया है. पुलिस के नोटिस का भी जवाब नहीं दे रहा है. सूत्रों की अगर मानें तो सुमित जमानत को लेकर हाईकोर्ट की शरण में गया है. मिली जानकारी के अनुसार सुमित महतो बार- बार मोबाइल का लोकेशन बदल रहा है. हालांकि आदित्यपुर पुलिस सुमित के लोकेशन को ट्रैक कर रही है.
सुमित महतो मूल रूप से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले का रहने वाला है. खुद को कुड़मी समाज का नेता बताकर कुड़मी छात्र मोर्चा के नाम से गैर निबंधित संगठन चलाता है. ईचागढ़ के पूर्व विधायक दिवंगत साधु चरण महतो की छोटी पुत्री श्वेता महतो के साथ प्रेम विवाह किया था. जब तक साधु महतो जीवित थे तब तक उसे अपना दामाद मानने से इनकार करते रहे. साधु महतो के मरने के बाद सुमित महतो श्वेता महतो को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया, और बार- बार पैसों की मांग करने लगा. इस बीच कई बार सुमित ने श्वेता महतो के साथ मारपीट भी किया. जिसे श्वेता ने बाध्य होकर मायके में शरण ली और सुमित के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
सूत्रों की माने तो चांडिल के घोड़ानेगी की रहने वाली ललिता महतो की वजह से सुमित और श्वेता के बीच दूरियां बढ़ी जो इस मुकाम तक पहुंच चुका है. ललिता महतो उस वक्त सुर्खियों में आई जब गम्हरिया निवासी बी रामा कृष्णा शर्मा ने सरायकेला परिवार न्यायालय में ललिता को अपनी पत्नी होने का दावा करते हुए मामला दर्ज कराया. हालांकि ललिता रामकृष्ण शर्मा को पति मानने से इनकार करते आ रही है, जबकि रामा ने दावा किया है कि उसके पास पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं, जिससे वह कोर्ट में साबित कर देगा कि ललिता उसकी पत्नी है. आपको बता दें कि बीते 4 मार्च को रामा के एक गवाह ने कोर्ट में गवाही दी है. जिसमें उसने ललिता को रामा की पत्नी बताया है. अगली तारीख 31 मार्च को मुकर्रर की गई है. हालांकि 4 मार्च के सुनवाई के दौरान ललिता कोर्ट में हाजिर नहीं हुई थी. उसके वकील प्रभात कुमार ने जिरह किया था.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed