मामा घर आए युवक ने किया खुदकुशी का प्रयास; कारणों का
पता नहीं
सरायकेला। इन दिनों आत्महत्या और आत्महत्या करने के प्रयासों के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। इसी क्रम में अपने मामा घर सरायकेला के धोबाडीह आए राजनगर के हेसल निवासी युवक 18 वर्षीय जोगो सुंडी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जिसमें उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर तकरीबन 1:00 बजे जोगो अपने मामा के घर धोबाडीह पहुंचा।
जिसके बाद सभी कुछ सामान्य परिस्थिति में रहते हुए शाम को जोगो तालाब की ओर गया। शाम को ग्रामीणों ने जोगो को तालाब किनारे गिरा हुआ और मुंह से झाग निकलता हुआ देख उसके मामा को इसकी सूचना दी। जिसके बाद आनन-फानन में जोगो को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया। जहां जोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमजीएम जमशेदपुर के लिए रेफर कर दिया। हालांकि जोगो के आत्महत्या का प्रयास करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
