Spread the love

प्राथमिक शिक्षकों का होगा अनिश्चितकालीन धरना :

शिक्षक संघ….

सरायकेला Sanjay । झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य इकाई की बैठक संघ भवन शिक्षक सर्वोदय आश्रम सुखदेव नगर रांची में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला एवं संचालन प्रदेश महासचिव निखिल मंडल ने किया। बैठक में राज्य के सभी जिलों से आए हुए प्रतिनिधियों ने भिन्न-भिन्न शिक्षक समस्याओं की ओर संगठन का ध्यान आकृष्ट कराया। बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य संगठन के प्रतिनिधि मंडल शिक्षा सचिव एवं मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु वार्ता करेंगे।

तत्पश्चात शिक्षक समस्या का समाधान नहीं होने पर 11 अक्टूबर से सचिवालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के सरायकेला खरसावां जिला संयोजक अमित महतो ने बताया कि शिक्षक समस्याओं में MACP का लाभ देने, विभागीय अधिसूचना 2144 को रद्द करने, शनिवार को विद्यालय का कार्यकाल पूर्व की भांति करने, प्रधानाध्यापक के सभी पदों को प्रोन्नति से भरने, उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक का पद देने, सभी तरह की प्रोन्नति अविलंब भूतलक्षी प्रभाव से देने, स्पष्ट एवं सरल स्थानांतरण नियमावली बनाने,

पूर्व में रोक लगाई गई उत्क्रमित वेतनमान देने एवं शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष करने सहित कई मांग शामिल है। बैठक में विश्वनाथ पंडित ,हरिद्वार महतो, जितेंद्र दुबे ,कमलेश्वर पांडे ,निरंजन कुमार ,अमित महतो, अरुण सिंह, मैनेजर प्रसाद सिंह, मिथिलेश कुमार, वीरेंद्र सोय, ईश्वर हेंब्रम ,शिव ध्यान तिवारी ,प्रशांत कुमार आदि लोग शामिल रहे।

Advertisements

You missed