Spread the love

खेलो इंडिया राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रोड साइकिलिंग इवेंट जूनियर गर्ल्स में तीन का हुआ चयन  . . .

सरायकेला। खेलो इंडिया वुमेंस लीग रोड साइकिलिंग इवेंट राष्ट्रीय प्रतियोगिता आगामी 25 एवं 26 फरवरी को गिरिडीह में आयोजित की जाएगी। झारखंड साइकलिंग एसोसिएशन के तत्वाधान आयोजित की जा रही उक्त खेलो इंडिया वूमेन लीग रोड साइकलिंग इवेंट राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जूनियर गर्ल्स ग्रुप में जिले से तीन साइकिलिस्ट बालिकाओं का चयन हुआ है। चयनित साइकिलिस्ट बालिका शीला पुराण, संतोषी मांझी एवं सुनीता मार्डी खेलो इंडिया नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए कोच दिलीप कुमार गुप्ता और मैनेजर के साथ गिरिडीह के लिए रवाना हुई।

You missed