कालागुजु के समीप सड़क के बीचो-बीच फंसा ट्रेलर; घंटों रहा सड़क जाम….
सरायकेला। सरायकेला-राजनगर मुख्य मार्ग पर कालागुजु चौक के समीप सड़क के बीचो बीच एक टेलर फंस गया। जिससे घंटो सड़क जाम की स्थिति बनी रही। और दोनों और वाहनों की लंबी कतार लगी रही। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार की सुबह राजनगर पानी सप्लाई के लिए बनाए जा रहे गड्ढे में बड़ा टेलर फंस गया। जिसके बाद मुख्य सड़क मार्ग से आवागमन प्रभावित हो गया। इससे आने जाने वाले लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा।
