स्वच्छ विद्यालय पुरस्कर के लिए उमवि महादेवपुर सरायकेला
नामित।
सरायकेला: स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-2022 के लिए जिले के स्कूलो का ओवर ऑल प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तर पर जिले के 8 स्कूल नामित किए गए है। इन 8 स्कूलो में ग्रामीण पुरस्कार के लिए सरायकेला प्रखंड के सुदूरवर्त्ती उत्क्रमित मध्य विद्यालय महादेवपुर भी शामिल है। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए ग्रामीण क्षेत्र से उमवि महादेवपुर का चयन होने से स्कूल प्रबंधन समिति के साथ अभिभावको में भी खुशी है।
स्कूल के प्रधानाध्यापक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए उमवि महादेवपुर का नामित होना अपने आप में गर्व व खुशी का बात है। लेकिन स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए स्कूल का नामित होना स्कूल प्रबंधन, सभी अभिभावक, बच्चे व शिक्षको की समान सहभागिता है। जिसके मेहनत पर स्वच्छ विद्यालय पुरसकार के लिए स्कूल का नाम नामित हुआ। कहा कि स्कूल को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार मिलने पर स्कूल का कायाकल्प किया जाएगा।
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के जिले के जिन 8 स्कूलो का नाम नामित किया गया है उनमें उच्च प्राथमिक में उमवि महादेवपुर सरायकेला, बाल विकास शिक्षा निकेतन सरायकेला, उमबावि कुदा कुकड़ू, केरला पब्लिक स्कूल गम्हरिया एवं सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एकेडेमिक इंगलिश स्कूल राजनगर, ईस्टीम पब्लिक स्कूल चालियामा राजनगर, विद्या ज्योति स्कूल गम्हरिया व उउवि न्यू कॉलोनी आदित्यपुर गम्हरिया शामिल है।