उत्कल सम्मेलनी ने बीईईओ को ज्ञापन सौंपकर उड़िया छात्र
छात्राओं को वार्षिक परीक्षा में ओड़िया प्रश्न पत्र देने की मांग की
सरायकेला। उत्कल सम्मेलनी की जिला कमेटी और सरायकेला प्रखंड कमेटी द्वारा सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिलीप कुमार को मांग पत्र सौंपा गया। उत्कल सम्मेलनी के जिला सचिव सुशील सारंगी, सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष सुदीप पटनायक और सचिव राजा ज्योतिषी द्वारा सौंपे गए मांग पत्र में बताया गया कि सरायकेला प्रखंड अंतर्गत 18 प्राथमिक, नव प्राथमिक एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में उड़िया भाषा भाषी छात्र-छात्रा पठन-पाठन करते आ रहे हैं।
इसे लेकर उत्कल सम्मेलनी द्वारा मांग की गई कि अध्ययनरत वैसे उड़िया भाषा भाषी छात्र-छात्राओं के बीच होने वाली वार्षिक परीक्षा में उड़िया भाषा में प्रश्न पत्र वितरण किया जाए। इसी प्रकार उत्कल सम्मेलनी के प्रतिनिधिमंडल द्वारा खरसावां प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को भी समान मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें प्रखंड अंतर्गत 18 विद्यालयों में अध्ययनरत उड़िया भाषा छात्र-छात्राओं के बीच वार्षिक परीक्षा में उड़िया भाषा में प्रश्न पत्र वितरण करने का अनुरोध किया गया।