Spread the love

उत्कल सम्मेलनी ने नपं अध्यक्षा को ज्ञापन सौंपकर दुकानों और

प्रतिष्ठानों की उड़िया भाषा में नाम अंकित करने की मांग की….

सरायकेला। सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत दुकान, प्रतिष्ठान, सरकारी कार्यालय एवं ओड़िया भाषा भाषी ताल्लुक रखने वाले जनता के आवास के सामने पर अपना नाम उड़िया भाषा में अंकित करने की मांग उत्कल सम्मेलनी द्वारा की गई है।

Advertisements

इसे लेकर उत्कल सम्मेलनी रहे नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक को ज्ञापन सौंपकर इसकी मांग की है। उत्कल सम्मेलनी के सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष सुदीप पटनायक के नेतृत्व में सुशील सारंगी, सचिव राजा ज्योतिषी, चिरंजीवी महापात्र, परशुराम कवि, बद्रीनारायण दारोघा, अभिषेक आचार्य एवं समीर कुमार सामल द्वारा ज्ञापन सौंपते हुए बताया गया है कि सराइकेला नगर पंचायत के अंतर्गत बहुत पुरानी ओड़िया भाषा संस्कृति की जनता रहते आ रहे हैं।उड़िया भाषा को जगन्नाथ सांस्कृतिक के जनता आज तक जीवित रखे हुए हैं। कोई भी जनता अपने शुभ काम उड़िया भाषा में ही करते आ रहे हैं।

 

उड़िया भाषा को झारखंड सरकार के तरफ से द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्राप्त हुआ है। उड़िया संस्कृति को जीवित रखने के लिए यह एक बड़ा कदम हो सकता है। इसे देखते हुए यथाशीघ्र नगर पंचायत के अंतर्गत ओड़िया भाषा में नाम अंकित करने का अनुरोध उत्कल सम्मेलन द्वारा किया गया है। ज्ञापन की प्रतिलिपि नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी को भी उत्कल सम्मेलनी द्वारा सौंपा गया है।

Advertisements

You missed